¡Sorpréndeme!

PM मोदी के Social Media 'त्याग' पर बिफरे Rahul Gandhi, क्या सीख सकते हैं Trolls | Quint Hindi

2020-03-03 207 Dailymotion

सोचिए कि किसी दिन अमिताभ बच्चन कह दें कि सिनेमा से संन्यास लेने की सोच रहे हैं, लता मंगेश्कर कह दें कि अगले रविवार से गाना नहीं गाएंगी तो उनके फैंस में तो हड़कंप मच ही जाएगा. बस कुछ इसी अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह दिया कि वो सोशल मीडिया छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं. बस फिर क्या था- हर तरफ एक सवाल कि पीएम मोदी ऐसा क्यों कर रहे हैं? सारे न्यूज चैनल, अखबार, वेबसाइट.ब्रेकिंग मोड में आ गए कि क्या मोदीजी सोशल मीडिया से संन्यास लेने की सोच रहे हैं. लेकिन 15 घंटे के भीतर पीएम कुछ यूं राज खोला कि बड़े से बड़े मार्केटिंग गुरु ने दांतो तले उंगली दबा ली. अब कुछ लोग इस 15 घंटे की कवायद पर सवाल भी उठा रहे हैं.